फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

वह जल्द ही विशाल मिश्रा की हॉरर थ्रिलर ‘रोजी: द सैफ्रन चैप्टर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय, अरबाज खान और मल्लिका शेरावत भी दिखाई देंगे.

उन्होंने कहा कि उनकी मां श्वेता काफी प्रोटेक्टिव हैं. उन्होंने श्वेता को शोबिज में इंटीमेट सीन करने की मंजूरी दे दी है. 

एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, वह मुझे अपने पसंद का काम करने से मना नहीं करती हैं.

मुझे अपनी मां के बारे में एक बात अच्छी लगती है कि वह मुझसे हमेशा कहती रहती हैं कि यह तुम्हारा करियर है और तुम खुद अपने फैसले ले सकती हो.

मुझे लगता है कि वह मुझ पर बहुत भरोसा करती हैं. लेकिन अगर मैं कभी डिसीजन नहीं ले पाती हूं तो मैं उनके पास जाती हूं और वह आईडिया देती हैं.

लोग मेरी तुलना मेरी मां श्वेता तिवारी से करेंगे. इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता. मुझे इस बात का बिलकुल डर नहीं है.

मैं ऐसा कुछ साबित नहीं करना चाहती. मैं चाहती हूं कि लोग मेरे काम को देखते हुए किसी से तुलना करें. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पलक को कभी एकता कपूर ने कसौटी ज़िंदगी के 2 में प्रेरणा का रोल ऑफर किया था लेकिन पलक ने इसे करने से इनकार कर दिया था.

पलक टीवी पर काम नहीं करना चाहती थीं और वो नहीं चाहती थीं कि जिस सीरियल और जिस रोल से उनकी मां को सफलता मिली थी.

Stories

More

Click www.nayaindia.com