Shweta Tiwari Fitness Secret
Pic Credit- MensXP
टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग से कमाल करती हैं। वह इंडस्ट्री की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं।
Instagram- shweta.tiwari
42 साल की श्वेता उम्र के इस पड़ाव में किसी 20 साल की युवती से कम नहीं दिखती हैं। वह इस मामले में अपनी बेटी पलक को भी टक्कर देती हैं।
Pic Credit- News18 Hindi
श्वेता तिवारी खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम करती हैं। वह रोज सुबह योगासन और व्यायाम करना कभी नहीं भूलती हैं।
Pic Credit- Hindustan
श्वेता तिवारी फिटनेस के लिए रनिंग को तवज्जो देती हैं और डेली रनिंग करती हैं। वह स्ट्रीट फूड खाने से बचती हैं।
Pic Credit- Pinkvilla
श्वेता घर का खाना पसंद करती हैं। वह घर के खाने में पोषक तत्वों से भरपूर चीजें शामिल करती हैं। उन्हें बहुत आनंद से खाती हैं।
Pic Credit- chopaltv.com
इन सबके अलावा श्वेता ओट्स, ब्राउन राइस, डेयरी प्रोडेक्ट्स आदि पौष्टिक चीजें भी अपने खाने में शामिल करती हैं।
Pic Credit- chopaltv.com
श्वेता त्वचा को चमकदार और बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। रोज सुबह बेकफस्ट में जूस लेती हैं।
Pic Credit- Mallurepost
श्वेता बीजी शेड्यूल में भी सोने के लिए पूरा समय निकाल लेती हैं और फुल नींद लेती हैं। वह कभी-कभी 1 घंटा वर्कआउट भी करती हैं।
Pic Credit- chopaltv.com
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.