सिद्धांत के चाचा ने पूछा - दीपिका के साथ किसिंग सीन में शीशा था या...

निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज हो गई है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं।

Arrow

हाल ही में फिल्म के कलाकार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। वहीं कपिल भी सभी के साथ खूब मस्ती करते नजर आए।

Arrow

सभी कलाकारों के कानों में हेडफोन लगा होता हैं जिसमें तेज म्यूजिक चलता है और कपिल द्वारा बोली गई लाइन का अंदाजा लगाना होता है।

Arrow

दीपिका सोफे पर बैठती हैं और कहती हैं, ‘एसी कम कीजिए प्लीज, यहां तक कि लड़कों को भी ठंड लग रही है।‘ आगे सिद्धांत जवाब देते हैं, ‘हम आपके बगल में बैठे हैं, हमको ठंड नहीं लग रही।‘ 

Arrow

आगे सिद्धांत, दीपिका के साथ किसिंग सिंह का मजेदार किस्सा बताते हैं, वह कहते हैं, ‘जब फिल्म का ट्रेलर आया तो गांव से फोन आया चाचा जी का...

Arrow

वो कह रहे थे ये जो किसिंग सीन हुआ है, स्पर्श हुआ है या बीच में शीशा रखा गया है? पापा ने बोला यार इसका जवाब मैं क्या दूं? बच्चे ने सुनाई थी। फिर हम लोग अपने-अपने कमरे में चले गए ट्रेलर देखा।‘

Arrow

कपिल ‘चाचा जी की क्या उम्र है? ‘ सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया, ‘होगी करीब 50 साल।‘ तब कपिल कहते हैं, ‘उनसे कहा नहीं, कानपुर के पास इतनी अच्छी-अच्छी जगह है घूम फिरकर आओ, किन चीजों में ध्यान लगा रहो हो।‘

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching