Siddharth-Kiara traditional look

मुंबई में अपने नए घर के सामने ट्रेडिशनल लुक में दिखे Siddharth-Kiara

Pic Credit : instantbollywood

जैसलमेर में शादी के बाद सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया को लेकर सीधे अपने घर दिल्ली पहुंचे थे। और जहां से शादी की रस्मों को निपटाकर दोनों मुंबई लौट आए हैं।

Pic Credit : instantbollywood

शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई पहुंचे। और एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट कपल को साथ देखने के लिए लोगों और मीडिया की भीड़ जमा हो गई।

Pic Credit : instantbollywood

ये जोड़ा हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर आया और फिर लोगों की नजरें इनसे हटी ही नहीं। दोनों का अंदाज काफी खूबसूरत था।

Pic Credit : instantbollywood

सफेद रंग के कुर्ते पाजामे मे सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी हैंडसम नजर आ रहे है। और वहीं पीले अनारकली सूट में कियारा आडवाणी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।

Pic Credit : instantbollywood

कियारा इंडियन लुक में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। और गले में मंगलसूत्र और हाथ में चूड़ा पहने कियारा शरमाती हुई दिखाई दी।

Pic Credit : instantbollywood

हाथों में हाथ डाले इस जोड़े के खूबसूरत लम्हें भी इस दौरान कैमरे में कैद हो गए। और जब सिद्धार्थ ने कियारा संग शरारत की और ये देख नई दुल्हनियां शरमा गई।

Pic Credit : instantbollywood

कियारा और सिद्धार्थ अपने मुंबई रिसेप्शन के लिए शहर में पहुंचे हैं। और जो कल होने जा रहा है। होटल रेजिस में इस रिसेप्शन की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

Pic Credit : instantbollywood

रिसेप्शन के बाद कियारा और सिद्धार्थ अपने-अपने काम में लग जाएंगे। और दोनों के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स बाकी हैं। जिन्हें अब वह पूरा करेंगे।

Pic Credit : instantbollywood

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.