Sidharth Malhotra and Kiara Advani

ऐसा होगा सिद्धार्थ-कियारा की शादी का मंडप, तस्वीरें हुई लीक

Instagram - suryagarh

बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

PIC Credit- HerZindagi

खबर के मुताबिक सिद्धार्थ-कियारा की शादी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी, जो काफी खूबसूरत दिखाई देता है।

PIC Credit- Business Today

आज हम आपको सिद्धार्थ-कियारा की होने वाली शादी की चल रही सूर्यगढ़ पैलेस में तैयारियों के बारें में बताने जा रहे है।

Instagram - suryagarh

होटल में हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरों को लेकर सेट आदि बनाने और डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Instagram - suryagarh

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे जिनके लिए पैलेस में 84 लग्जरी रूम बुक करवा दिए गए हैं।

Instagram - suryagarh

सिद्धार्थ-कियारा शादी के लिए मंडप सजा दिया गया है जहाँ पर वो सात फेरे लेंगे, मंडप के चारो और काफी खूबसूरत सजावट की गई है।

Instagram - suryagarh

सिद्धार्थ-कियारा की शादी में राजस्थानी खाने में दाल-बाटी-चूरमा से लेकर सभी प्रकार के व्यंजन परोसे जायेंगे।

Instagram - suryagarh

सूर्यगढ़ एक राजस्थानी धरोहर है यहाँ की सजावट और खूबसूरती देखते ही बनती है और पैलेस को अंदर से देखने के बाद आँखें थम सी जाती हैं।

Instagram - suryagarh

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.