अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि हुई.
इस निधन के बाद सबसे पहले लोगों के जहन में किसी का ख्याल आ रहा है तो सिद्धार्थ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का.
सिद्धार्थ की मौत के बाद से सभी के जहन में पहला ख्याल उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल के बारे में आ रहा था, कि वह इस समय खुद को कैसे संभालेंगी।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मुलकात 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में हुई थी.
सरिता सिंह ने बताया है कि उनकी बात शहनाज गिल के पिता संतोष सिंह से हुई है. जिसमें संतोष ने उन्हें बताया है कि शहनाज की हालत खराब है
उसने मुझसे कहा कि उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है, मेरे हाथों में वो दुनिया छोड़कर चला गया, अब मैं क्या करूंगी कैसे जियूंगी?
देखें वीडियो - आपको बता दें कि सरिता सिंह खुद को सिद्धार्थ की कजिन बताती हैं और कई मौकों पर वह परिवार के साथ नजर आ चुकी हैं.
टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया. साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए.
सिद्धार्थ शुक्ला इसी साल उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
पूरी फिल्म जगह को इससे बहुत ज्यादा सदमे में है। शहनाज़ गिल - सिद्धार्थ की जोड़ी को बच्चा बच्चा जनता है।