साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2021 का आगाज बीती शाम को किया गया है. इस अवॉर्ड शो में साउथ की हसिनाओं ने जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लगाया.
इस अवॉर्ड शो में राय लक्ष्मी से श्रुति हासन तक कई एक्ट्रसेस ने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं श्रुति हासन (Shruti Haasan).
साउथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी पहुंचीं. इस दौरान उनका रेड कलर की ड्रेस में लुक छा गया.
Rashmika Mandanna ने अवॉर्ड शो में रेड ड्रेस में महफिल ही लूट ली. उन्हें बेस्ट क्रिटिक्स लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
एक्ट्रेस राय लक्ष्मी भी अवॉर्ड शो का हिस्सा बनीं. उन्होंने इस दौरान शो को होस्ट भी किया.
साउथ एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं.
एक्ट्रेस फारिया अब्दुल्लाह (faria abdullah) रेड कार्पेट पर बेहद हॉट और बोल्ड नजर आईं.
Karunya Ram को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान वो भी किसी से कम नहीं लग रही थीं.
Shruti hariharan का अवॉर्ड शो में देसी लुक छा गया. उनके देसी स्टाइल को लोगों ने काफी पसंद भी किया.