paparazzi class
Instagram : viralbhayani
बी टाउन सेलेब्स की निजी जिंदगी में झांकने में लोगों को खूब खुशी मिलती है। और यही वजह है कि मीडिया उनकी हर खबर पर नजर रखती हैं।
Instagram : viralbhayani
लेकिन इस नजर रखने के खेल में कई बार लिमिट क्रॉस हो जाती है। और ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिसके बाद अब सेलेब्रिटी को छोड़ लोग पैपराजी के ही पीछे पड़ गए हैं।
Instagram : viralbhayani
बॉलीवुड सेलेब्स का एयरपोर्ट पर आना जाना लगा ही रहता है। और ऐसे में पैपराजी भी वहां दिन हो या रात डेरा जमाए ही रहते हैं।
Instagram : viralbhayani
सेलेब्स भी उनके साथ अच्छे से पेश आते हैं। और हाल ही में तारा सुतारिया भी एयरपोर्ट पहुंची थीं जहां एक्ट्रेस ने भी पैपराजी को पोज दिया और आगे बढ़ने लगीं।
Instagram : viralbhayani
लेकिन तभी एक पैपराजी ने उनसे आदर जैन के साथ ब्रेकअप की खबरों पर सवाल पूछ डाला। और इस तरह पब्लिक प्लेस में पर्सनल सवाल पूछे जाने से तारा भी हैरान रह गईं।
Instagram : viralbhayani
लेकिन उन्होंने इस पर ना तो कोई रिएक्शन दिया और ना ही कोई जवाब। और वह वहा से थैंक्यू कहकर हसीना सीधे आगे बढ़ गईं।
Instagram : viralbhayani
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने पैपराजी की ही क्लास लगा दी। और हर कोई उन्हें हद में रहने का पाठ पढ़ाता नजर आ रहा है।
Instagram : viralbhayani
एक यूजर ने लिखा की इसकी पंचायत की हद तो देखो। और एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया की ये लोग असल में बहुत परेशान करते हैं।
Instagram : viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.