इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से हट चुके हैं। वोक्स लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने पहले चरण में तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे। उनके हटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को अपनी टीम में शामिल किया था।
अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए वोक्स ने अब खुलासा किया है कि आईपीएल से हटने के पीछे उनकी क्या वजह थी।
क्रिस वोक्स इंग्लैंड के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने यूएई लेग से अपना नाम वापस ले लिया था।
दूसरे लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
32 साल के वोक्स ने कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप और फिर बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं।
इसलिए क्रिस वोक्स को एशेज और आईपीएल में से किसी एक को चुनना था और इस वजह से उनको एक को छोड़ना पड़ा।
वोक्स इस समय अपनी काउंटी टीम वार्विकशायर के लिए खेल रहे हैं और इसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप और एशेज में खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के बीच ज्यादा गैप नहीं है। मैं आईपीएल में निश्चित तौर पर खेलना पसंद करता लेकिन वर्ल्ड कप और एशेज में खेलने के लिए कुछ ना कुछ छोड़ना जरूरी था।
2019 की तरह इस बार भी काफी बड़ा सीजन हमारे लिए है। कोरोना की वजह से काफी उथल-पुथल मची हुई है लेकिन बतौर क्रिकेटर मैं आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं।