कभी खुशी कभी गम से ओवरऑल रेड इवेंट में ब्लेज करती हुई छोटी पू

Malvika Raj

Pic Credit : @malvikaraaj

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के युवा वर्जन का रोल निभाने वाली मालविका राज को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया हैं।

Pic Credit :@malvikaraaj

इस इवेंट में मालविका राज का लुक सबसे अलग नजर आ रहा था। K3G की छोटी पू अब काफी ग्लैमरस और खूबसूरत भी हो गई हैं।

Pic Credit :@malvikaraaj

मालविका राज इस इवेंट में ओवरऑल रेड लुक में दिखाई दी थीं। और उन्होंने लाल रंग का पैंट सूट पहना था जो उन्हें बॉस लेडी लुक दे रहा था।

Pic Credit :@malvikaraaj

मालविका राज ने गले में सोने का नेकलेस और हाथ में गोल्ड ब्रेसलेट पहन रखा था। और अपने बालों को मैसी लुक में टाई किया हुआ था।

Pic Credit :@malvikaraaj

मालविका ने पिछले साल बिजनेस मैन प्रणव बग्गा के साथ गोवा में एक लैविश शादी की थी और अपनी शादी पर मालविका ने गोल्डन लहंगा पहना था।

Pic Credit :@malvikaraaj

मालविका राज करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में छोटी पू का किरदार निभाकर खूब सुर्खिया में रही थीं।

Pic Credit :@malvikaraaj

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर का शुरुआत करने वाली मालविका राज कभी खुशी कभी गम के अलावा एक्शन फिल्म स्क्वाड में भी दिखाई दीं।

Pic Credit :@malvikaraaj