बॉलिवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने लोगों को सरप्राइज करते हुए सगाई कर ली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रिंग दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की है.
दर्जनों फिल्मों में काम करनी वाली सोनाक्षी के फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है, सोनाक्षी हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं.
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट रिंग प्लॉंट की है, हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया है कि आखिर वो खुशनसीब है कौन.
सोनाक्षी अपने पार्टनर के कंधे में हाथ रखकर रोमांटिक पोज देती दिखाईं दे रही हैं और उनके फैंस खुशियों वाले इमोजी डालकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
अपने होने वाले पति को लेकर सोनाक्षी ने सस्पेंस बरकरार रखा है. सोनाक्षी ने तस्वीरों में अपनी लकी चार्म के चेहरे को छिपाने का पूरा प्रय़ास किया है.
सोनाक्षी ने अपनी तस्वीरों के साथ ही एक कैप्शन भी दिया है जिसमें वे कहती हैं कि मेरी सबसे बड़ा सपना अब सच होने जा रहा है.
वो आगे कहती हैं कि मैंने एक्साइटेड होकर आगे कहती हैं कि मैं इसे अपने फैंस के साथ शेयर करने से और खुद को रोक नहीं सकती.
एक्ट्रेस ने खुद भले ही अबतक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनके होने वाली हबी कौन है लेकिन मीडिया में एक नाम की चर्चा जोरो पर है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी के होने वाले पति कोई और नहीं बल्कि नोटबुक फेम जहीर इकबाल हैं, हालांकि अभी इसपर पुष्टि का इंतजार है.
कहा जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा था.