सोनाक्षी को बचपन में हो गया था सच्चा प्यार, अब शादी के लिए तैयार

Plus

सोनाक्षी सिन्हा की शादी या रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई खास खबरें नहीं आई हैं.

Plus

जैसा की सबको पता है सलमान खान ने ही सोनाक्षी का डेब्यू कराया था और यहीं से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली.

Plus

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि जब वह स्कूल में थीं, उन्हें तभी सच्चा प्यार हो गया था. लेकिन, उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी करते ही उस लड़के को ओके बाय कह दिया. 

Plus

उन्होंने बताया कि उनका पहला प्यार काफी गंभीर था, जो तकरीबन 5 साल से ज्यादा समय तक चला था. हालांकि उन्होंने इस लड़के का नाम रिवील नहीं किया. माना जा रहा है कि उनका इशारा बंटी सचदेवा की तरफ है.

Plus

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और बंटी (Bunty Sachdeva) को कई पार्टियों में साथ देखा जा चुका है. 

Plus

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बंटी सेल्फमेड मैन हैं और वो अभी अपने बैचलरहुड को एन्जॉय करना चाहते हैं.

Plus

इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पहले सीरियस रिलेशनसिप के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उस समय मैं 21 या 22 साल का रही होंगी जब मैं पहले सीरियस रिलेशनशिप में आई थी.'

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching