साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अब छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है. स्टेन ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया था.

अब साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने वनडे और टी-20 से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिय़ा है. अब दुबारा क्रिकेट ग्राउंड पर नजर नहीं आएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने 265 मैचों में 23.37 की औसत से 699 इंटरनेशनल विकेट लिए.

उन्होंने 93 मैचों में 439 टेस्ट विकेट, 125 मैचों में 196 वनडे विकेट और 47 मैचों में 64 टी20 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.

फैन्स के बीच 'स्टेन गन' नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी.  

स्टेन साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज  हैं. अपने रिटायरमेंट पोस्ट में स्टेन ने फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.

स्टेन साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज  हैं. अपने रिटायरमेंट पोस्ट में स्टेन ने फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.

स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तो वहीं वनडे में साल 2005 में।

टी-20 में स्टेन ने अपना डेब्यू 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर किया था. आईपीएल का आखिरी मैच स्टेन ने RCB के लिए खेला था।

Stories

More

Click www.nayaindia.com