फैंस के चेहरे पर आएगी मुस्कान, तीसरे दिन नहीं होगी बारिश

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश में धुल गया।

सेंचुरियन के स्टेडियम में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर तक तेज बारिश होने लगी।

दो बार बारिश रुकी और अंपायरों ने जब मैदान का निरीक्षण करने का फैसला किया, तब दोनों की मौकों पर निरीक्षण के समय से ठीक पहले बारिश होने लगी और अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया। 

सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन लगातार बारिश होने के बाद तीसरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, सेंचुरियन में मंगलवार को बारिश नहीं होगी। 

सेंचुरियन में सोमवार रात तक भारी बारिश होगी, लेकिन मंगलवार आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश नहीं होगी। अगर आगे भी बारिश होती है तो बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

कल यानि के मंगलवार को मैच के तीसरे दिन खेल अपने निर्धारित समय पर शुरू होगा और तीसरे सेशन में अतिरिक्त आधे घंटे का खेल होगा।

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 248 गेंद में 122 रन जबकि अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे।

राहुल अबतक 17 चौके और एक छक्का जबकि जबकि रहाणे आठ चौके जड़ चुके हैं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 60 रन, कप्तान विराट कोहली ने 35 रन बनाए।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching