29 साल के क्विंटन डिकॉक ने संन्यास लेकर किया सभी को हैरान

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया है।

उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है। भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। दोनों पारियों में वो नाकाम रहे थे।

29 साल के डिकॉक के फैसले से हर कोई हैरान है। डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 3300 रन बनाए हैं। 

इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 38.83 का  रहा है। डिकॉक ने टेस्ट मैच में 6 टेस्ट  सेंचुरी और 22 फिफ्टी जड़ी हैं।

सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो डिकॉक ने पहली पारी में 34 रनो और दूसरी पारी में मात्र 21 रन बनाए। टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराकर एतिहासिक जीत दर्ज की। 

हालांकि वो वनडे और टी-20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे। गौरतलब है कि सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को पहली बार किसी एशियाई टीम ने हराया है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाद डिकॉक पैटरनिटी लीव लेने वाले थे लेकिन उन्होंने पहले टेस्ट में हार के बाद अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान डिकॉक ने ब्लैक लाइव मैटर्स अभियान के खिलाफ घुटने के बल बैठने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से वो सुर्खियों में रहे थे।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching