पानी-पतासी खाने से होने वाले खास फायदे

Pani-Patasi

PIC Credit- Pinterest

भारत में पानी-पतासी खाने का चलन खूब फेमस है, ये एक मशहूर स्ट्रीट फूड है, चटपटे, मसालेदार पतासी को देखकर मुंह में पानी जाता है।

PIC Credit- Pinterest

 यह एक ऐसा स्‍ट्रीट फूड है, जिससे न सिर्फ मुंह का टेस्ट बदलता है बल्कि ये आपके हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

PIC Credit- Pinterest

 पतासी के ठेले आपको हर तिराहे-चौराहे पर देखने को मिल जायेगें, अगर घर पर ही बनाकर खाया जाए तो यह मोटापा दूर करने के साथ-साथ पेट की समस्‍याओं से भी छुटकारा दिला सकता है।

PIC Credit- Pinterest

 आज हम आपको बताते हैं कि घर पर बनने वाली पतासी किस तरह से आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तो आइये जानें।

PIC Credit- Pinterest

घर में बनी पतासी और उसका पानी पेट की समस्याओं से आपको छुटकारा दिला सकता है, पतासी के पानी में मीठा कम डालें और पुदीना, जीरा, हींग मिलाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है।

PIC Credit- Pinterest

जीरा मुंह से आने वाली दुर्गंध को रोकने के साथ ही पाचन में मदद करता है, पुदीना एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोन्यूट्रिएंट से भरपूर होता है जो डाइजेशन में हेल्‍प करता है।

PIC Credit- Pinterest

सादा नमक की जगह आप काले नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे गैस की समस्या दूर होती है। इसके अलावा यह आपका मूड रिफ्रेश करने में मदद करता है।

PIC Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.