Tooltip

IPL Tadka

 CSK को SRH नहीं कहेगी- मियां पहले आप...

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

हैदराबाद की तहजीब दुनिया में खासा प्रसिद्ध है, लेकिन IPL के खेल में सिर्फ रोमांच के लिए स्थान होता है. आज CSK का मुकाबला SRH से होने वाला है.

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

CSK और SRH दोनों टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी होंगी. लगातार तीन हार ने नये कप्तान रविंद्र जडेजा पर काफी दबाव बना दिया है

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

जडेजा उम्मीद करेंगे कि उनके खिलाड़ी सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करें क्योंकि वह भी अपने शुरूआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

IPL  की सबसे चमकदार टीमों में शुमार CSK का यह सत्र अभी तक काफी मुश्किल रहा है जिसमें टीम कई विभागों में जूझ रही है.

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं इससे CSK का शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है.

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

वहीं SRH दो मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही है और RR के हाथों 61 रन और LSG के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, विदेशी खिलाड़ी रोमारियो शेपर्ड और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने विकेट झटके हैं

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

परेशानी ये है कि SRH के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का बखूबी साथ नहीं दिया जिसमें कप्तान केन विलियमसन अभी तक खुद ही प्रेरणादायी पारी खेलने में विफल रहे हैं.

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

 अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं. बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके.

Squiggly Line
Squiggly Line
Tooltip

खैर पहले जो भी हुआ हो लेकिन इतना तो है कि दोनों टीमों के आज के मुकाबले के बाद CSK और SRH में से किसी एक का तो खाता जरूर खुलेगा

Squiggly Line
Squiggly Line

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching