धोनी जितना दिमाग, विराट जितना जोश - ये बनेगा RCB का नया कप्तान

आईपीएल Retention के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह से आरसीबी को एक नए कप्तान की जरूरत होगी.

आरसीबी अपने खेमे में केकेआर के एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो कोहली की जगह कप्तानी करेगा.

केकेआर की टीम ने इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आरसीबी की टीम मोर्गन को अपने खेमें में शामिल करना चाहेगी. मोर्गन अकेले अपने दम केकेआर को फाइनल में ले गए थे.

उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी अपनी टीम को ले गए थे. 

मोर्गन आरसीबी के लिए कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं. मोर्गन धोनी की तरह ही शांत दिमाग से फैसले लेते हैं. 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. 

वह कप्तानी बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. चाहें गेंदबाजी में बदलाव करना हो या टीम संयोजन बनाना हो. 

अगर आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया.

दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आते हैं जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया. वहीं 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को चुना.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching