वनडे में भारत की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड रखने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

बिन्नी ने 17 जून 2014 को ढाका में महज 4.4 ओवरों में बांग्लादेश के छह खिलाड़ी आउट किए। उन्होंने 4 ही रन दिए थे।

बिन्नी निचले मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से अधिक रन बनाए और अपने दो साल के करियर में 24 विकेट लिए।

बिन्नी ने छह टेस्ट और 14 वनडे खेले। बिन्नी 2015 की विश्वकप टीम में भी थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

स्टुअर्ट के पिता रोजर बिन्नी भी भारत के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वे 1983 की विश्वकप टीम के सदस्य थे।

स्टुअर्ट की पत्नी मयंती लैंगर स्पोर्ट्स की जानी—मानी एंकर हैं। उनके एक बेटा है। जिसके साथ दोनों की बॉंडिंग पिक्स अक्सर नजर आती है।

आईपीएल की बात करें तो स्टुअर्ट ने 95 मैचों में 880 रन बनाए हैं और 24 विकेट लिए हैं। वे आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में Team में पदार्पण किया और आखिरी बार 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में एक टी 20 आई में देश के लिए खेले।

मयंती और स्टुअर्ट दोनों ही स्पोर्ट्स से खासे गहराई से जुड़े हैं। दोनों ही अपने बेटे के साथ खासी पिक्चर्स इंटरनेट पर डालते हैं।

Stories

More

Click www.nayaindia.com