Source : Social Media
कनन गिल एक फेमस यूट्यूबर रहे हैं और अपनी बेहतरीन कॉमेडी से वो दिल जीत लेते हैं और 2017 में रिलीज हुई फिल्म नूर में नजर आए थे और उनके साथ सोनाक्षी ने काम किया।
रोहन जोशी एक फेमस यूट्यूबर हैं और बता दें कि रोहन जोशी ने 2016 में फिल्म 'बार बार देखो' में एक्टिंग की और इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ लीड रोल में थे।
मल्लिका दुआ आज किसी पहचना की मोहताज नहीं है और मल्लिका दुआ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आ चुकी हैं और इरफान खान का किरदार उन्हें साड़ी दिखाता है।
जिस अंदाज में तन्मय लोगों को रोस्ट करते हैं, वो फैन्स को पसंद है और बता दें कि तन्मय ने रागिनी एमएमएस 2 और मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों में काम किया है।
प्राजक्ता कोहली को यूट्यूब सेंशन कहना भी गलत नहीं होगा और प्राजक्ता कोहली ने फिल्म जुग जुग जियो से डेब्यू किया और वो वरुण धवन की बहन के किरदार में नजर आई थीं।
छोटे मियां को लेक छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहते हैं और बता दें कि छोटे मियां ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छिपी में काम किया था।
हर्ष बेनिवाल इंडियन यूट्यूब की दुनिया का अच्छा नाम हैं और वो भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं और फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम किया था।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.