इन खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के लिए लगाई जी-जान, पर मिल गया धोखा

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है. 30 नवंबर तक आईपीएल की 8 टीमों को अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है.

कुछ टीमों ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों का नाम नहीं है. जबकि इन प्लेयर्स ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. 

सीएसके की टीम सुरेश रैना को, मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या को और केएल राहुल को पंजाब किंग्स रिटेन नहीं कर रही है.

जबकि इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए धमाकेदार खेल दिखाया था. ये तीनों ही बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में उनका रिटेन न होना फैंस के लिए बड़ा धक्का है. 

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) को सीएसके टीम रिटेन नहीं कर रही हैं. रैना आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रहे हैं. 

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस से पुराना नाता रहा है. हार्दिक 2015 से मुंबई के लिए खेल रहे हैं. 2015 के बाद मुंबई के द्वारा खेले गए हर फाइनल का वो हिस्सा रहे हैं. 

लेकिन मुंबई अगले साल के लिए हार्दिक पांड्या से दुरी बना ली हैं। हो सकता है 2022 में हार्दिक किसी और टीम के साथ नजर आए।

भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए ढेरों रन बनाए हैं. लेकिन इस साल वो पंजाब का साथ छोड़ना चाहते हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching