मेगा ऑक्शन में इस प्लेयर पर CSK लगाएगी सबसे पहली बोली

आईपीएल 2022 के लिए 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया हैं.

लेकिन टीम के पुराने स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है. आखिर अब मेगा ऑक्शन में उन्हें कौन सी टीम खरीदेगी इस पर उनके साथी खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है.

आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 4 ही प्लेयर्स रिटेन करने की इजाजत थी, ऐसे में सुरेश रैना के अलावा 'मैच विनर' फॉफ डुप्लेसीको भी रिलीज करने को मजबूर होना पड़ा.

रॉबिन उथप्पा ने दावा किया है कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स रिटेन करेगी. 

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि सुरेश रैन 'येलो आर्मी' के अहम खिलाड़ी रहे हैं, पिछले 10-12 सालों में उन्हें सीएसके को नॉकआउट दौर में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है.

फॉफ डुप्लेसी को रिलीज करना मुश्किल फैसला हुआ होगा, लेकिन मुझे लगता है कि टीम मोईन अली के पीछे इसलिए रही क्योंकि वो दोहरा रोल निभा सकते हैं. ऐसे में ये फैसला लेना पड़ा.

सुरेश रैना और एमएस धोनी की दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं, लेकिन इस साल रैना की परफॉरमेंस काफी खराब रही, यही वजह है कि माही के खास खिलाड़ी होने के वाबजूद वो इस साल रिटेन नहीं किए गए.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में इस बड़े इवेंट को आयोजित किया जा सकता है.

भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching