Suryakumar Yadav
Pic Credit : BCCI
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मैच में सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया ने मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया।
Pic Credit : BCCI
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली।
Pic Credit : BCCI
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके लगाकर 82 रन बाउंड्री से बटोरे। उन्होंने मैदान के चारो ओर रन बनाए।
Pic Credit : BCCI
अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने लेटकर और गिरकर भी गेंद को बाउंड्री के पर पहुंचाने में कामयाब रहे।
Pic Credit : BCCI
मैच में मिली जीत के बाद अपनी तूफानी पारी को लेकर सूर्या ने खुलासा किया कि खेल की तैयारी के दौरान आपको खुद पर दबाव बनाए रखना होता है, ये काफी महत्वपूर्ण होता है।
Pic Credit : BCCI
सूर्या आगे कहते है आप अपने आप पर जितना दबाव डाल पाते हो, उतना ही आपके गेम में निखार आता है। इसमें आपकी कड़ी मेहनत शामिल होती है।
Pic Credit : Sky Sports
सूर्या ने शॉट सिलेक्शन के बारे में बताया, 'आपके कुछ शॉट पहले से तय होते हैं। मेरे द्वारा खेले गए शॉट वो शॉट हैं जिन्हें मैं पिछले एक साल से खेल रहा हूं।
Pic Credit : BCCI
सूर्या कहते है पीछे की बाउंड्री छोटी थी इसलिए मैं उस दिशा में शॉट मारने की कोशिश कर रहा था। मैंने गैप को ध्यान में रखते हुए फील्ड के हिसाब से शॉट चुने।
Pic Credit : BCCI
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.