Sushmita Sen celebrates New Year
Instagram : rajeevsen9
सुष्मिता सेन ने अपने भाई के साथ दुबई में नए साल का जश्न मनाया। और जिसमें ये दोनों बहन भाई पेरेंट्स के साथ दुबई में जमकर एन्जॉय करते तस्वीरों में दिखे।
Instagram : rajeevsen9
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज में सेन परिवार ब्लैक ड्रेस कोड में दिखा। और इतना ही नहीं इस ड्रेस कोड की कैप भी सभी फोटोज में लगाए दिखे।
Instagram : rajeevsen9
इन तस्वीरों में सभी काफी अच्छे लगे रहे हैं। और तस्वीरों में सुष्मिता ब्लैक कलर का शॉर्ट वनपीस पहने दिखीं तो वहीं सुष्मिता की मां भी ब्लैक ड्रेस में दिखीं।
Instagram : rajeevsen9
इन तस्वीरों में सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां और भाई राजीव सेन भी मस्ती के रंग में डूबे नजर आए। और इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में बुर्ज खलीफा भी साफ दिखाई दिया।
Instagram : rajeevsen9
जिसकी लाइटिंग इन फोटोज को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी। और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की इन फोटोज में ये सभी जश्न में डूबे नजर आए।
Instagram : rajeevsen9
सभी के बीच स्ट्रॉग बॉन्डिंग भी दिखीं। और इन तस्वीरों को राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
Instagram : rajeevsen9
खास बात है कि जहां सेन परिवार एक साथ दुबई में नए साल के जश्न में डूबा दिखा। और तो वहीं चारु असोपा बेटी जियाना के साथ अकेले सेलिब्रेशन करती नजर आईं।
Instagram : rajeevsen9
आपको बता दें, चारु असोपा और राजीव सेन लंबे वक्त से अलग रह रहे हैं। और दोनों के बिच तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं।
Instagram : rajeevsen9
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.