Swara bhasker reaction on ranveer singh
Image Source - Social Media
By Naya India
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हाल ही में एक्टर ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
कई ने रणवीर के इस शूट की तारीफ की है तो कई ने उन्हें ट्रोल भी किया है। अब स्वरा भास्कर का रणवीर के शूट पर रिएक्शन आया है।
एक्टर को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लोगों को सीधा कह दिया है कि अगर उन्हें रणवीर की ये फोटोज पसंद नहीं आई तो वह ना देखें।
बता दें कि स्वरा हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं। कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
अब स्वरा ने रणवीर को लेकर आ रहे लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पर ट्वीट किया, भारत में अन्याय और उत्पीड़न के रोज मामले आते हैं, लेकिन हमारी नाराजगी तो सिर्फ रणवीर सिंह की फोटोज पर है।
मतलब सच में अगर आपको वो फोटोज पसंद नहीं है तो मत देखो। अगर आपको वो चाय पसंद नहीं तो पियो। लेकिन अपनी राय किसी पर मत थोपो...और हां ये नैतिक मुद्दा नहीं है।
स्वरा के इस ट्वीट पर रणवीर और उनके फैंस उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि जब रणवीर अपने अलग आउटफिट्स पहनते थे तब भी लोगों को दिक्कत होती थी।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.