बची हुई ब्रेड से बनाए मिठास से भरपूर हलवा

Bread Halwa

Pic Credit- Pinterest

आपने ब्रेड से बने सैंडविच, टोस्ट या ब्रेड रोल तो खूब खाए होंगे। लेकिन क्या कभी आपने ब्रेड का हलवा खाया हैं।

Pic Credit- Pinterest

आज हम आपके लिए ब्रेड का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और डिलीशियस होता है।

Pic Credit- Pinterest

ब्रेड का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड स्लाइस कर लें। ब्रेड के किनारों को केैंची या चाकू से काटकर अलग कर दें।

Pic Credit- Pinterest

ब्रेड के सफेद हिस्से को बारीक टुकड़ों में काटकर अलग रख लें। एक कढ़ाई में 1 चम्मच देसी घी डालकर पिघलाएं।

Pic Credit- Pinterest

इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर भून लें। इनको एक बाउल में निकालकर अलग रख लें। कढ़ाई में एक बार और घी डालकर पिघला लें।

Pic Credit- Pinterest

इसमें कटे हुए ब्रेड के टुकड़े डालें और सुनहरा होने तक भून लें। अब कढ़ाई में दूध डालें और ब्रेड के टुकड़ों को अच्छे से मैश करते हुए पकाएं।

Pic Credit- Pinterest

इसको कम से कम 2-3 मिनट तक पका लें। इसमें क्रीम और स्वादानुसार चीनी डालकर मिला लें। इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को डालकर मिला लें।

Pic Credit- Pinterest

अब गैस बंद कर दें। आपका स्वाद और मिठास से भरपूर ब्रेड का हलवा बनकर तैयार है। आप इसे मेहमानों को भी सर्व कर सकते है।

Pic Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.