T-20 WorldCup के लिए MS Dhoni को मेंटॉर बनाना सबसे सरप्राइजिंग रहा. ज्यादार लोगों को लगा कि धोनी की एक बार फिर वापसी हो रही है.
बाद में जब लोगों ने खबरों को ध्यान से देखा तो समझ आया कि दरअसल, धोनी खेलेंगे नहीं बल्कि टीम में मेंटर के तौर पर शामिल होंगे.
लेकिन अब विराट कोहली के फैंस को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं एक बार फिर धोनी ही न लूट ले जाएं समां.
पहले भी कई बार देखा गया है कि कोहली के कप्तान होने के बाद भी मौच के जीतने का पूरा श्रेय धोनी ले जाते थे जबकि वे एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे होते थे.
DRS हो या प्लेइंग इलेवन में चर्चा धोनी हमेशा हर चीज में कोहली की कप्तानी और निर्णय से एक कदम आगे दिखाई देते हैं.
सोशल मीडिया में कई लोग इस बात से नाराज भी दिख रहे हैं. उनका कहना है कि धोनी कोहली को स्वंतत्रता से कप्तानी नहीं करने देंगे.
हालांकि क्रिकेट के सबसे बेहतरीन रणनीतिकार का सपोर्ट मिलना विराट और टीम इंडिया के लिए सुखद साबित हो सकता है,
धोनी भले ही इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं, लेकिन वे आज भी देशभर में क्रिकेट फैंस के बीच उतने ही लोकप्रिय हैं.
धोनी के आने से एक और बड़ी बात ये देखने को मिलेगी कि सभी खिलाड़ी धोने को अपना सीनियर मानते हैं. ऐसे में उन्हें धोनी से बात करने में परेशानी नहीं होगी.
हालांकि कोहली ने भी कई बार कहा है कि उनका माही के साथ एक अलग तरह का संबंध है. ऐसे में टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.