डेविड वॉर्नर नहीं थे आउट, फिर भी क्यों चले गए वापस

दूसरे सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

नाकआउट मुकाबले में डेविड वॉर्नर,  मैथ्यू वेड और स्टोइनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो रहे। 

डेविड वॉर्नर 30 गेंद पर 49 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर कॉट बिहाइंड आउट हुए, रिप्ले में देखने में पता चला कि गेंद वॉर्नर के बल्ले से लगी ही नहीं थी। 

 वॉर्नर के आउट होने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। मैच के बाद वेड ने बताया कि वॉर्नर ने क्यों डीआरएस नहीं लिया।

10.1 ओवर में वॉर्नर का विकेट गिरा। उस समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर ग्लेन मैक्सवेल मौजूद थे। लेकिन वॉर्नर ने उन्हें नहीं पूछा और ड्रेसिंग रूम में चले गए।

वेड ने मैच के बाद कहा, 'हां, हमारे पास इसको लेकर ज्यादा बात करने का समय नहीं था। बस एक दो बात हुई।

मुझे लगता है कि वहां कुछ आवाज आई थी, वॉर्नर खुद भी श्योर नहीं थे कि या तो उनके बैट से लगी है या फिर उनका हाथ बैट पर लगा।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching