भारत की T20 World cup के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान खिलाफ 24 तारीख को बड़े मुकाबले से होगी।
क्रिकेट मैच का यह मुकाबला कांटे का होने वाले है. उससे पहले दोनों देशों के लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने लगे हैं.
पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इंडिया द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद एक वीडियो जमकर हुआ था, जिसमें स्टेडियम के बाहर खड़े एक शख्स ने मीडिया के सामने पाक क्रिकेटर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि अभी भी मीम्म में जरूर दिख जाता है. जिस शख्स ने यह बोला था, उसका नाम मोमीन शाकिब है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए मोमीन ने अलग तरह की वॉर्निंग दी है.
उन्होंने कहा, 'क्या आप तैयार हैं जज्बात से भरपूर पाक-भारत का मैच. दो ही तो मैच है एक तो भारत-पाक का मैच और दूसरा आमिर खान का लगान मूवी वाला.