T20 World Cup

Semifinal के लिए इन 4 टीमों के नाम पर लगी मोहर

सुपर-12 मुकाबलों की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो जाएगी, लेकिन इससे पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिट्स को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई है. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने दावा किया है कि भारत, पाकिस्तान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी.

दीप दासगुप्ता ने कहा, सेमीफाइनल में जाने वाली जिन टीमों के बारे में मैं सोच रहा हूं वो ग्रुप-1 से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड हैं और ग्रुप-2 से मेरे ख्याल से पाकिस्तान और भारत होंगे.

सबसे दिलचस्प बाद ये है कि ब्रैड हॉग ने अपने ही देश ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल के दावेदारों की लिस्ट में शामिल नहीं किया.

ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ अपना पहला मैच जीतना ही होगा।

उन्होंने कहा, अगर भारत के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला मैच हार जाता है तो मुझे नहीं लगता कि वो आगे नहीं बढ़ पाएगा, फिर भारत अगले स्टेज में पहुंच जाएगा, तो देखते हैं आगे क्या होता है. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching