विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज महामुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत जरूरी है.
भारत के लिए जीत का दरवाजा उसका एक तेज गेंदबाज खोलेगा, जिससे विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते हैं.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की चाबी होंगे. बुमराह 140 किमी से अधिक की रफ्तार से यॉर्कर और धीमी गति की गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
अतिरिक्त गति से UAE की पिचों में बड़ा फर्क पड़ता है. बुमराह से बढ़िया यॉर्कर क्रिकेट जगत में शायद ही कोई फेंकता हो.
उनकी लाइन और लेंथ एकदम लाजवाब है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वे मैच विनर साबित हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में 21 विकेट लेकर धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
बुमराह बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. डेथ ओवर में उनकी बॉलिंग देखने लायक होती है.
जब बुमराह अपनी लय में हो तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनकी गेंद पर स्ट्रोक नहीं लगा पाता है. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण UAE में खेला गया था.