T20 World Cup
टी20 वर्ल्ड कप 2021 UAE की धरती पर खेला जा रहा है, जहां सभी टीमें खिताब जीतने की जंग लड़ रही हैं. अब तक टूर्नामेंट में हमें बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं.
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज अपने शुरूआती दो मैच हार गई है. ग्रुप 2 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न ने बड़ी भविष्यवाणी की है, उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने Tweet करके ग्रुप 1 और ग्रुप 2 से दो-दो टीमों के नाम बताए हैं, जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं.
शेन के मुताबिक ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जबकि ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान ये चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.
फाइनल में शेन ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैड या भारत बनाम पाकिस्तान देखना चाहते हैं.
इंग्लैंड ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया है. इंग्लैंड ने अपने तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी.