तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चाइल्ड एक्टर्स को लोग खूब पसंद करते हैं. दर्शकों ने इन बच्चों को बचपन से बड़ा होते देखा है.
शो का हिस्सा रह चुके एक्टर भव्य गांधी यानी पुराना टपू को लोग बहुत प्यार करते हैं. आक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्य गांधी ने तीन साल पहले अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में भव्य सैनिट्री पैड पकड़े नजर आए थे.
उन्होंने ये तस्वीर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के लिए क्लिक कराई थी. जो जमकर वायरल हो रहा हैं.
भव्य गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हां, मैंने पैड हाथ में लिया है और इसमें कुछ गलत नहीं है. ये नैचुरल है.
अब आप सोच रहे होंगे कि भव्य गांधी की ये तस्वीर क्यों चर्चा में है. दरअसल, इस तस्वीर का कमेंट बॉक्स बंद कर दिया गया है.
भव्य गांधी लोगों के अटपटे कमेंट से घबरा गए. भव्य हर सवाल से बचने के लिए कमेंट बॉक्स ही बंद कर दिए.
ऐसे में भव्य की इस तस्वीर पर कोई भी शख्स कमेंट नहीं कर सकता और न ही इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया रख सकता है.
भव्य गांधी ने 8 फरवरी 2018 को इस तस्वीर को पोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने कई और लोगों को भी ऐसी तस्वीर पोस्ट करने के लिए चैलेंज किया.
भव्य गांधी अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कई साल पहले शो को अलविदा कह दिया.