बीते दिनों खबर सामने आई थीं कि मुनमुन दत्ता, राज अंदकत को डेट कर रही हैं. बहुत दिनों से राज और मुनमुन दत्त के इंस्टाग्राम पोस्ट और कमेंट इस ओर इशारा कर रहे थे.
सोशल मीडिया यूजर्स मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है.
इन्हीं अटकलों के बीच दोनों की डेटिंग की खबरें आईं, जिसकी कोई पुष्टि नहीं थी. दोनों ने इस पर नाराजगी जाहिर की.
राज और मुनमुन दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट कर के मीडिया को लताड़ लगाई थी और दोनों के रिश्ते को लेकर फैल रही खबरों को गलत करार दिया था.
मुनमुन ने लंबे-चौड़े पोस्ट में काफी कुछ कहा था, लेकिन अब मुनमुन ने ये सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.
मुनमुन दत्ता ने 24 घंटे पूरे होने से पहले ही ये सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट किया है. इसकी वजह क्या है ये तो उन्होंने नहीं बताया है.
बबीता जी ने पोस्ट में कहा थे की आपको ये अधिकार किसने दिया है कि आप किसी की निजी जिंदगी के बारे में काल्पनिक बात पोस्ट करें
वो भी बिना उनकी सहमति के, क्या आप अपने लापरवाह व्यवहार से उनके जीवन को होने वाले नुकसान के लिए उत्तरदायी हैं?
मुनमुन दत्ता ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, आम जनता से ज्यादा आपसे उम्मीदें थीं. लेकिन तथाकथित 'साक्षर' लोगों ने भी जिस तरह से सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करके के गंदगी फैलाई है
उससे ये साबित होता है कि हम कितने प्रतिगामी समाज हैं. महिलाओं को लगातार उम्र की वजह से शर्मशार किया जाता है.