Tooltip

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Tooltip

हाल ही में उनका एक अंडर वॉटर वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. जिमसे वो अपनी किसी दोस्त से साथ मस्ती करती नजर आ रही थी।

Tooltip

निधि भानुशाली इस समय लद्दाख ट्रिप पर है, कहा जा रहा है निधि भानुशाली बिग बॉस 15 का भई हिस्सा बन सकती हैं।

Tooltip

निधि ने खास तस्वीरें शेयर की हैं और ये खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने निधि ने बिकिनी टॉप पहनकर अपनी तस्वीर क्लिक कराई है और वो भी ऊन से बने हुए.

Tooltip

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए निधि भानुशाली ने लिखा, ‘मेरे फेवरेट लोगों की कंपनी में. बीता महीना हमने कश्मीर और लद्दाख की वादियों और पहाड़ों में गुजारा.

Tooltip

साथ ही निधि भानुशाली ने कहा @snufffles हमसे मिलने आई और उसने ही ऊन से बना सबसे क्यूट बिकिनी टॉप दिया.

Tooltip

इस ऊन बिकिनी टॉप में निधि भानुशाली बेहद हॉट लग रही है। बेहद काम उम्र में निधि की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गयी हैं।

Tooltip

इससे पहले भी कई बार निधि की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। वह लगातार अपनी अदाओं से सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Tooltip

बता दें कि निधि भानुशाली तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू का किरदार निभाती थीं.

Stories

More

Click www.nayaindia.com