तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी पुरानी 'सोनू' को लोग बहुत प्यार करते हैं।

 Nidhi Bhanushali

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं। अपनी एडवेंचर लाइफ की तस्वीरें भी वो फैंस के साथ साझा करती हैं। 

 Nidhi Bhanushali life

हाल ही में निधि भानुशाली का तीन साल पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। जो गोली में शेयर की थी।

 Nidhi Bhanushali

इस तस्वीर में निधि अचानक से मुड़कर पोज दे रही हैं, लेकिन लोगों का ध्यान उनके पोज पर नहीं है। 

 Nidhi Bhanushali

एक्ट्रेस निधि भानुशाली की इस तस्वीर में लोगों का ध्यान उनके पीछे दिख रहे बैकग्राउंड पर है।

 Nidhi Background

इस तस्वीर में पीछे दो लोग लिपटे नजर आ रहे हैं. फोटो देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि पीछे बैठे लोग किस कर रहे हैं।

 Nidhi Background

निधि के फैंस तस्वीर को देखकर उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर तीसरी तस्वीर में क्या हो रहा है।

 Nidhi Fans

बता दें, कुछ दिनों पहले ही निधि भानुशाली का एक बिकिनी वीडियो खूब वायरल हुआ था।

 Nidhi Viral in Bikini

एक्ट्रेस तारक मेहता शो में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू का किरदार निभाती थीं।

 Nidhi in Taarak Mehta

तारक मेहता सोनू टप्पू सेना की सबसे होशियार मेंबर है। अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं। 

Stories

More

Click www.nayaindia.com