तारक मेहता शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी पुरानी 'सोनू' को लोग बहुत प्यार करते हैं.
अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं. अपनी एडवेंचर लाइफ की तस्वीरें भी वो फैंस के साथ साझा करती हैं.
अब निधि की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने कई साल पहले अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आई थी.
उनके साथ उनकी एक दोस्त भी तस्वीर में नजर आई. दोनों हाथ में सिग्रेट लिए पोज दे रही हैं. निधि भानुशाली का ये अवतार लोगों को पहले कभी देखने को नहीं मिला.
सिग्रेट की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. यही नहीं फैंस कह रहे हैं कि वो ऐसा कैसे कर सकती हैं. कई लोगों ने निधि को ट्रोल करते हुए कहा कि उनले ऐसी उम्मीदें नहीं थीं.
एक्ट्रेस निधि भानुशाली कि ये तस्वीर कई साल पुरानी हैं. वो सिग्रेट पी नहीं रहीं है, बस उन्होंने पोज देते हुए ऐसी तस्वीरें क्लिक कराई हैं.
बता दें, लोगों को निधि का स्टाइल और अंदाज काफी पसंद है. भले ही इस फोटो की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन वो अपनी अदाओं से फैंस का दिल हमेशा जीत लेती हैं.
निधि भानुशाली की कई तस्वीरें और वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले ही निधि भानुशाली का एक बिकिनी वीडियो खूब वायरल हुआ था.
उस वीडियो में वो जंगल के बीचों-बीच एक तलाब में नहाती नजर आ रही थीं. इसके बाद भी उन्होंने बीच वीडियो शेयर किया था.