'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम निधि भानुशाली सोशल मीडिया क्वीन हैं. जिन्होंने हिट सिटकॉम में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था.
सालों पहले सीरियल को अलविदा कहने के बाद भी निधि की सोशल मीडिया फॉलोइंग, काफी तगड़ी है. निधी ने अब वेबसर्फिंग करते हुए कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए हैं.
निधि ने खुद की सर्फिंग की तीन बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में, वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
दूसरी में वह तैरती हुईं दिख रही हैं, और तीसरी में, वह काफी ड्रेमेटिक अंदाज में अपने बालों को झटकती नजर आ रही हैं. उनकी लटें हर फैंस को तारीफ करने पर मजबूर कर रही हैं.
निधि भानुशाली की बात करें तो वह एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर और बैकपैकर टूरिस्ट हैं. निधि भानुशाली अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी यात्रा से अद्भुत तस्वीरें साझा करती हैं.
उसका एक YouTube चैनल भी है जहां वह अपने फॉलोअर्स को देश भर के दौरे पर ले जाती हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं।
जब शो की बात आती है, तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एपिसोड की गिनती के हिसाब से टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले डेली सिटकॉम का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखता है.