टीवी के सबसे लंबे समय से चल रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हम आए दिन देखते हैं कि जेठालाल अपनी पड़ोसन बबीता जी को इंप्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए दिलीप जोशी ने ये साफ किया है कि वह बबीता जी को डेट करना चाहते हैं या नहीं.
यहां जब दिलीप से ये सवाल किया जाता है कि वह बड़े ही शालीनता से मुस्कुराते हुए कहते हैं, जेठालाल के बारे में कह नहीं सकता, लेकिन दिलीप जोशी तो ये नहीं करना चाहता.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू सेना के बाद अगर कुछ फेमस है तो जेठालाल और बबीता की दोस्ती. जेठालाल लंबे समय से बबीता को मन ही मन पसंद करते हैं.
वह हमेशा बबीता जी के संग समय बिताने का मौका तलाशते रहते हैं. इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि वह एक हैप्पीली मैरिड पर्सन हैं.
गौरतलब है कि सिटकॉम अब तक 3300 एपिसोड्स पूरे कर चुका है. ये शो पिछले 13 साल से लगातार लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है. शो में गोकुलधाम सोसाइटी के परिवारों की कहानी दिखाई जाती है.
जहां हर धर्म और संस्कृति के लोग मिलकर रहते हैं. सोसाइटी में आए दिन कोई नई समस्या आती है जिसे सब मिलकर हल करते हैं. लेकिन इस पूरे सिलसिले के बीच ठहाके बरकरार रहते हैं.
taarak-mehtas-jethalal-wants-to-date-babita-ji-in-real-life-too?-actor-gave-this-answer