आयुष्मान खुराना आज के समय में बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है और काफी कम समय में उन्होंने खासी लेकप्रियता हासिल की है.
एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देने वाले आयुष्मान अपनी एक्टिंग और एक तरह की फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं.
एक बार फिर से आयुष्मान चर्चा में हैं क्यों कि फिल्म अनेक लोगों को खुब पसंद आ रही है, हमेशा की तरह इस फिल्म एक अच्छा सोशल मैसेज है.
कुछ दिनों पहले आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा की किताब 7 सिंस ऑफ बीइंग मदर के कारण भी चर्चा में आ गए थे और कुछ लोगों ने उनको घेरना शुरू कर दिया था.
दरअसल, अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली ताहिरा ने अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया था कि उनके ब्रेस्ट मिल्क को आयुष्मान पी गए थे.
इसके बाद से काफी बवाल हुआ था अब जब खुद आयुष्मान से पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर इस सवाल से तौबा कर लिया.
आयुष्मान ने कहा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करने में रूची नहीं रखता औऱ मेरी पत्नी इस मामले में कहीं आगे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने अब कप ये किताब नहीं पढ़ी है और कुछ लोगों के लिए ये सब जानना जरूरी और इंटरेस्टिंग हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं.
ताहिरा ने अपने किताब में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. दोनों स्कूल के दिनों से साथ हैं और इस दंपत्ति के 2 बच्चे भी हैं.
बेबाक ताहिरा ने शिल्पा के शो में एक बार कहा था कि सेक्स करना कई मायनों में अच्छी होता है क्यों कि ये आपको फिट रखने में भी मदद कर देता है.