स्वादिष्ट और आसान: प्रसिद्ध लखनवी Basket Chaat

Famous Lucknowi Basket Chaat

Pic Credit : pinterest

लखनऊ की बास्केट चाट न सिर्फ लखनऊ में बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. यह चाट अपने आप में एक कला का नमूना है।

Pic Credit : pinterest

जिसे खाने के बाद आप इसके स्वाद के कायल हो जाएंगे. आइए जानते हैं यहां बनाने की आसान रेसिपी है।

Pic Credit : pinterest

सामग्री: आलू - 2, बेसन - 1 कप, दही - ½ कप, इमली की चटनी, हरी चटनी - ¼ कप, चाट मसाला - 1 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर - ½ टीस्पून, काला नमक - स्वादानुसार, भुना हुआ जीरा, हरा धनिया, सेव - गार्निशिंग के लिए।

Pic Credit : pinterest

उबाले हुए आलूओं को मैश करें और इसमें बेसन, नमक, और थोड़ा पानी मिलाकर एक नरम आटा तैयार करें. इस आटे को छोटे-छोटे बास्केट के आकार में ढालें।

Pic Credit : pinterest

और गर्म तेल में डीप फ्राई करें. फ्राई किए हुए बास्केट को एक प्लेट में रखें. इसमें फेंटा हुआ दही, इमली की चटनी, हरी चटनी डालें।

Pic Credit : pinterest

ऊपर से चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, और काला नमक छिड़कें. अंत में, इसे भुने हुए जीरे, हरे धनिये और सेव से सजाएं।

Pic Credit : pinterest

लखनऊ की इस बास्केट चाट को घर पर बनाना बेहद आसान है और यह तैयार होने में ज्यादा समय भी नहीं लेती।

Pic Credit : pinterest