Taylor Swift's Cat
Pic Credit- Parade
मनोरंजन की दुनिया में कई सितारे ऐसे है जो एनीमल लवर्स हैं और वह अपने घर में पेट एनीमल रखते हैं। जिसमे कुत्ते के साथ बिल्ली भी शामिल है।
Pic Credit- Siasat.com
हॉलीवुड पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के पास एक पालतू बिल्ली हैं। उनकी इस पालतू बिल्ली की कीमत 800 करोड़ रुपए हैं।
Pic Credit- Siasat.com
टेलर स्विफ्ट की इस पालतू बिल्ली की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है कि दुनिया के कई अमीरों की कुल संपत्ति इसके सामने कम पड़ जाती है।
Pic Credit- POPSUGAR
टेलर स्विफ्ट की बिल्ली का नाम 'ओलिविया बेनसन' है और इस पालतू बिल्ली की ब्रांड वैल्यू 97 मिलियन डॉलर यानी करीब 800 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Pic Credit- iHeartRadio
टेलर स्विफ्ट की बिल्ली को दुनिया की तीसरी महंगी पेट भी कहा जाता है। यह पालतू बिल्ली पॉप स्टार के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दे चुकी है।
Pic Credit- Eonline.com
जितनी मशहूर खुद टेलर स्विफ्ट हैं उतनी ही फेमस उनकी पालतू बिल्ली भी है। सोशल मीडिया पर इस बिल्ली के नाम से अनगिनत फैन पेज चलते हैं।
Pic Credit- Eonline.com
टेलर स्विफ्ट की बात करें तो खुद इस बिल्ली की मालकिन की नेटवर्थ बिल्ली की ब्रांड वैल्यू से कम 4700 करोड़ रुपये है।
Pic Credit- El Mundo
टेलर स्विफ्ट ने अपनी बिल्ली ओलिविया के साथ कई कॉमर्शियल एड फिल्म्स के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में भी स्क्रीन शेयर किया है।
Pic Credit- Hindustan Times
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.