आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में किया जाएगा।

स्पेशलिस्ट बैट्समैन- विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव

पेस अटैक- जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा

स्पिन अटैक- राहुल चाहर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वरूण चक्रवर्ती

विकेट कीपर- लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन

स्टैंड बाई श्रेयस- श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

टीम में चार सालों के लंबे इंतजार के बाद स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी देखने को मिली है। लगातार मेहनत का फल मिला है। 

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में मेंटर की भूमिका दी गई है। एक बार फिर कोहली धोनी की जोड़ी मैदान पर नजर आएंगी।

इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बनाया गया है।

अक्षर का टीम में शामिल होना सबसे बड़ा सरप्राइज है। अक्षर ने भी पिछले 4 साल में सिर्फ 2 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

सीमित ओवर क्रिकेट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ही स्पिन की कमान संभाल रहे थे। लेकिन अब दोनों बाहर है।

लेकिन वर्ल्ड कप के लिए एक ही रिस्ट स्पिनर राहुल चाहर चुना गया है। राहुल का श्रीलंका दौरा बहुत अच्छा गया था।

Stories

More

Click www.nayaindia.com