कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी जाकर जीत का परचम लहराया है।
वहीं, माही भारत के इकलौते ऐसे कैप्टन रहे जिनकी अगुवाई में टीम ने आईसीसी की सभी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इसी बीच, धोनी और विराट दोनों की कप्तानी में खेल चुके टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस तुलना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रविंद्र जडेजा ने कहा, मेरे हिसाब से दोनों कप्तानी में काफी अलग है। मुझे लगता है कि धोनी भाई काफी शांत हैं.
लेकिन विराट ज्यादा आक्रामक और फील्ड पर पॉजिटिव कप्तान हैं। उन दोनों का अपना-अपना स्टाइल है टीम को लीड करने का।
जडेजा ने माना कि उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की कमी महसूस होती है। उन्होंने कहा, 'हां, बिलकुल मैं उनको मिस करता हूं क्योंकि वह मुझे सही दिशा में गाइड करते थे।
अगर मैं फील्ड पर सही चीज नहीं कर रहा होता था तो वह मेरे पास आकर बात किया करते थे और मुझे बताते थे कि किस चीज पर मुझे ज्यादा काम करने की जरूरत है।
वह मुझे हमेशा बात करते रहते थे और हमारा बॉन्ड 12 साल पुराना है। मैं उनको मिस करता हूं। उसके साथ खेलने में अच्छा महसूस होता है।
धोनी और जडेजा हालांकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ ही खेलते हैं। यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में यह दोनों साथ खेलते नजर आएंगे।
जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल के पहले फेज में बेहद शानदार रहा था और उन्होंने 7 मैचों में 161.72 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे।