Tooltip

कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी जाकर जीत का परचम लहराया है।

Tooltip

वहीं, माही भारत के इकलौते ऐसे कैप्टन रहे जिनकी अगुवाई में टीम ने आईसीसी की सभी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Tooltip

इसी बीच, धोनी और विराट दोनों की कप्तानी में खेल चुके टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस तुलना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Tooltip

रविंद्र जडेजा ने कहा, मेरे हिसाब से दोनों कप्तानी में काफी अलग है। मुझे लगता है कि धोनी भाई काफी शांत हैं.

Tooltip

लेकिन विराट ज्यादा आक्रामक और फील्ड पर पॉजिटिव कप्तान हैं। उन दोनों का अपना-अपना स्टाइल है टीम को लीड करने का।

Tooltip

जडेजा ने माना कि उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की कमी महसूस होती है। उन्होंने कहा, 'हां, बिलकुल मैं उनको मिस करता हूं क्योंकि वह मुझे सही दिशा में गाइड करते थे।

Tooltip

अगर मैं फील्ड पर सही चीज नहीं कर रहा होता था तो वह मेरे पास आकर बात किया करते थे और मुझे बताते थे कि किस चीज पर मुझे ज्यादा काम करने की जरूरत है।

Tooltip

वह मुझे हमेशा बात करते रहते थे और हमारा बॉन्ड 12 साल पुराना है। मैं उनको मिस करता हूं। उसके साथ खेलने में अच्छा महसूस होता है।

Tooltip

धोनी और जडेजा हालांकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ ही खेलते हैं। यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में यह दोनों साथ खेलते नजर आएंगे।

Tooltip

जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल के पहले फेज में बेहद शानदार रहा था और उन्होंने 7 मैचों में 161.72 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे।

Stories

More

Click www.nayaindia.com