एक जीत डबल मज़ा, दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बनी टीम इंडिया

IND vs NZ

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर लंबे समय से टेस्ट सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए सोमवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हरा दिया।

 भारतीय टीम को इसका खूब फायदा हुआ है, क्योंकि इसकी वजह से वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर एक बार फिर दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है।

भारत अब 124 प्वॉइंट्स के साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे नंबर पर 121 प्वॉइंटस के साथ न्यूजीलैंड है।

इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम 126 प्वॉइंट्स के साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी और दूसरे पायदान पर 119 प्वॉइंट्स के साथ भारत था। 

इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम 126 प्वॉइंट्स के साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी और दूसरे पायदान पर 119 प्वॉइंट्स के साथ भारत था। 

भारत को एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी को हासिल करने में लगभग छह महीने लग गए। इससे पहले भारत जून में नंबर वन था।

लेकिन तब न्यूजीलैंड ने ही उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में हराकर नंबर वन की कुर्सी हथियाई थी। इस तरह से भारत ने न्यूजीलैंड से अपना बदला ले लिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में तीसरे नंबर पर विराजमान है भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में टीम इंडिया इस समय 42 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching