Team India became king of ICC Test rankings

मात्र ढाई घंटे के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बादशाह बनी टीम इंडिया

Pic Credit : Republic World

टीम इंडिया को बीते दिन एक के बाद एक कई झटके लगे चोट के कारण बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए।

Pic Credit : The Economic Times

इस खबर के बाद आईसीसी ने भारतीय फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है। उसने ढाई घंटे में ही दूसरी बार टेस्ट टीम की ताजा रैंकिंग जारी कर दी।

Pic Credit : InsideSport.IN

आईसीसी ने मंगलवार दोपहर 1.30 बजे टेस्ट टीम की ताजा रैंकिंग जारी करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर-1 घोषित किया था।

Pic Credit : InsideSport.IN

लेकिन आईसीसी ने मंगलवार दोपहर 4 बजे एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग जारी की। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया फिर 3,668 अंक के साथ नंबर बन गई है।

Pic Credit : InsideSport.IN

इस टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 3,690 अंक और 115 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे पहले एक दिन में दो बार रैंकिंग रिलीज की जा चुकी है।

Pic Credit : Republic World

आईसीसी ने मंगलवार सुबह 8 बजे भी टेस्ट टीम की रैंकिंग जारी थी, इस रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर थी।

Pic Credit : ABP News

लेकिन दोपहर 1.30 बजे आईसीसी ने फिर रैंकिंग जारी करते हुए टीम इंडिया को 3,690 अंक और 115 की रेटिंग के साथ नंबर वन बताया था।

Pic Credit : ABP News

आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम की रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम को भी नुकसान हुआ है। वह चौथे स्थान की जगह पांचवें स्थान पर आ गई है।

Pic Credit : Outlook India

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.