Umran Malik superb bowling
Pic Credit- amezon prime video
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया आज ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से हार गई है।
Pic Credit- amezon prime video
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जमाई।
Pic Credit- amezon prime video
जवाब में उतरी न्यूजीलैंड टीम के 3 विकेट 88 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया।
Pic Credit- amezon prime video
टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने वनडे कॅरियर का पहला विकेट हासिल किया।
Pic Credit- amezon prime video
उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे को आउट किया। और उसके बाद डेरिल मिचेल को आउट कर दो विकेट अपने नाम किये।
Pic Credit- amezon prime video
उन्होंने लगातार 145 किमी/घंटा की रफ़्तार से जबरदस्त गेंदबाजी की। न्यूजीक्लैंड के बल्लेबाज भी इस युवा गेंदबाज की गेंदों पर स्ट्रगल करते नजर आए।
Pic Credit- amezon prime video
उमरान आईपीएल से ही फैंस की और टीम मैनेजमेंट की नजर में आ गए थे। वहां हैदराबाद की टीम से खेलते हुए उन्होंने सबके सामने अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया था।
Pic Credit- amezon prime video
उमरान में सबसे अच्छी चीज़ है उनकी रफ़्तार, भारत में ऐसे बेहद कम गेंदबाज है जो 145 या उससे ज्यादा की गति से लगातार गेंदबाजी करते हैं।
Pic Credit- amezon prime video
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.