टी-20 विश्व कप 2021 में आज की रात टीम इंडिया के लिए सबकुछ दांव पर है। पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद विराट कोहली की सेना की राह मुश्किल हो गई है।
टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 31 अक्टूबर यानी आज न्यूजीलैंड से भिड़ना है। उसी न्यूजीलैंड से जिससे फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आजतक जीत नहीं सकी है।
भारत के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, क्योंकि कीवी टीम के खिलाफ मिली हार कोहली एंड कंपनी की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यानी टीम इंडिया को अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इतिहास बदलना होगा।
टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का सामना अबतक दो बार हुआ है और दोनों ही दफा जीत कीवी टीम के हाथ लगी है।
2007 में तो जंग रोमांचक रही थी, पर 2016 में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में भारतीय टीम को पीटा था। भारत अगर आज न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहता है तो वह कीवी टीम के अजेय रिकॉर्ड तो तोड़ देगा।
कोहली की अगुवाई में टीम को ग्रुप-2 में अपने अगले तीन मुकाबले अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है और उनको हराना टीम इंडिया के लिए इतना मुश्किल काम नहीं होगा।
आईसीसी इवेंटेस में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी बार साल 2003 के विश्व कप में पटखनी दी थी और उसके बाद से 18 साल में टीम को सिर्फ हार का मुंह ही देखना पड़ा है।