T20 world cup के लिए भारत की नई जर्सी लॉन्च

Flames

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च कर दी गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च की।

White Lightning

भारत टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा।

White Lightning

बीसीसीआई के ऑफिशियल अकाउंट से जो ट्वीट किया है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को नई जर्सी के साथ देखा जा सकता है।

White Lightning

भारतीय टीम ने पिछले साल के आखिरी में साल 1992 वर्ल्ड कप के पैटर्न जैसे वाली जर्सी पहननी शुरू की थी। टीम इंडिया की नई जर्सी ने इसे रिप्लेस किया है।

White Lightning

एमपीएल स्पोर्ट्स भारतीय टीम की आधिकारिक किट प्रायोजक है। टीम इंडिया की इस किट को 'बिलियन चीयर्स जर्सी' नाम दिया गया है।

White Lightning

ये जर्सी अरबों फैंस के चीयर्स से प्रेरित है।' टीम इंडिया की जर्सी गहरे नीले रंग की है। 

White Lightning

इसमें सामने की तरफ तरंगे बनाई गई हैं। केसरिया रंग से सामने टीम इंडिया लिखा गया है। 

White Lightning

Stories

More

Click www.nayaindia.com