ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में 26 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

WTC के दूसरे सीजन के तहत ये टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में से दो में जीत दर्ज की है.

जबकि एक मैच में उसे हार मिली थी. वहीं दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा है. इस टेबल में इंग्लैंड 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.

WTC का ये दूसरा सीजन 2021 से 2023 तक चलेगा. इसमें सभी टीमों को पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी 6-6 सीरीज खेलनी हैं.

WTC के नियम के अनुसार हर देश 3 सीरीज अपने घरेलू मैदानों पर खेलेगा और 3 सीरीज विदेशी सरजमीन पर खेलनी होंगी.

WTC के पहले सीजन में भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी. साउथैंपटन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हारकर पहली WTC चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया था.

आईसीसी ने WTC के दूसरे सीजन में इसके पॉइंट्स सिस्टम को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत, इस बार मैच जीतने वाली टीम को 12 अंक दिए जाएंगे.

मैच टाई होता है तो दोनों टीमों को 6-6 अंक दिए जाएंगे. वहीं मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांटे जाएंगे.

इसके साथ ही टीम रैंकिंग का फैसला पर्सेंटेज पॉइंट्स को आधार बनाते हुए किया जाएगा. साथ ही स्लो ओवर रेट के लिए भी इस बार टीमों के पॉइंट्स काटे जाएंगे.

दो जीत और एक ड्रॉ के साथ इस सीरीज से भारत को कुल 28 अंक मिले थें. हालांकि उसके दो अंक स्लो ओवर के चलते काट दिए गए.

Stories

More

Click www.nayaindia.com